Promotion : शिक्षा विभाग में 110 वरिष्ठ सहायक बने अधीक्षक ग्रेड-1

punjabkesari.in Thursday, Mar 01, 2018 - 08:48 PM (IST)

शिमला: शिक्षा विभाग में 110 वरिष्ठ सहायकों को अधीक्षक ग्रेड-1 के पद पर पदोन्नति दी गई है। डी.पी.सी. के बाद विभाग ने इनके पदोन्नति आदेश जारी किए हैं। इस दौरान विभाग ने कुछेक को नए स्टेशनों पर भी तैनाती दी है। विभाग ने रशपीर चंद, सुभाष चंद, भगत सिंह, मधु सूदन, मुकेश सिंह, सुभाष चंद, देवीनी शर्मा, नरैण सिंह, सुशील कुमार, शीला देवी, अरुण कुमार, अनिल कुमार, पंकज, किशन सिंह, दीना लाल, जगमोहन कंवर, शिव कुमार, सुरेंद्र कुमार, ओंकार सिंह, रति राम, ज्ञान चंद, निर्मल सिंह, ज्ञानो देवी, यासमीन, परवीन ठाकुर, राधे कृष्ण, राकेश कुमार, मीना लाल आजाद, राकेश कुमार, परवीन कुमार, सोनम, राजेश कुमार, सुशील कुमार, चंद्र शेखर, रेखा, राम कृ ष्ण, जीवन प्रकाश, बिशन दास, प्रदीप कुमार, देवेंद्र सैनी, सोमा देवी, राम लाल, सतीश चौहान, अनुभव शर्मा, सुदर्शन कुमार, हमेंद्र दत्त, विनोद कुमार, बलदेव सिंह, मस्त राम, संदीप सिंह, संजीव कुमार, प्रताप सिंह, पम्मी देवी, राम प्यारी, चरणजीत, जगदीश चंद, कृष्ण दत्त, भूरी लाल, नरदेव सिंह, अरुण चौहान, छमारू राम, कश्मीर सिंह, सुभाष चंद्र, सुभाष चंद, अंजीव कुमार, परवीन चंद, कमलजीत, परवीन शर्मा, योगेश शर्मा, परवीन जम्वाल, इंदु बाला, सरिता देवी, धर्म प्रकाश, रंजीत वर्मा, मनीश कुमार, रमेश कुमार, विजय कुमार, ब्रिज भूषण, मनोज कुमार, बंसी लाल, अरुण कुमार, सुरेंद्र मेहता, केसर सिंह, हरीश कुमार, कपिल देव, चिंता देवी, लाल चंद, बंती देवी, कुलदीप शर्मा, राज कुमार, सुनील कुमार, रोशन लाल, इंद्र सिंह, संतोष कुमार, सतीश चंद, स्वामी चंद, देवेंद्र कुमार, मदन मोहन, मनोज, हरि कुमार, चमन लाल, अरुणा शर्मा, विनोद कुमार, मनमोहन पाठक, भुवेश कुमार, गोपाल सिंह, ए. नारायण, राज बहादुर, संतोषी कुमारी व गोपाल चंद्र नेगी को पदोन्नति दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News