Una: चिंतपूर्णी से 11 वर्षीय बच्ची और गगरेट से 31 वर्षीय युवक लापता, पुलिस तलाश में जुटी
punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2024 - 03:59 PM (IST)
ऊना: ऊना जिले में 2 लोगों के लापता होने के मामले सामने आए हैं। पहला मामला पुलिस थाना चिंतपूर्णी और दूसरा पुलिस थाना गगरेट में दर्ज किया गया है। पुलिस थाना चिंतपूर्णी के तहत 11 साल की एक लड़की के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की गई। लड़की की मां नीला, पत्नी रणजीत निवासी शिमला वाड़ी तहसील समोकटिया जिला जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल ने पुलिस को शिकायत दी कि उसकी बेटी 14 अगस्त को घर से सामान लेने चिंतपूर्णी बाजार गई थी, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटी। परिवार ने बेटी की काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई।
दूसरे मामले में पुलिस थाना गगरेट 31 वर्षीय युवक के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। टटहेड़ा गांव के निवासी हरमिंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बेटा कपिल बिना किसी सूचना के घर से गायब हो गया है। हरमिंद्र सिंह के अनुसार उन्होंने अपने स्तर पर सभी संभावित स्थानों पर खोजबीन की, लेकिन कपिल के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। वहीं पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने बताया कि 2 लोगों के लापता होने के मामलों की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज से कुछ सुराग मिले हैं। पुलिस टीम इन मामलों की जांच में जुटी हुई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here