हिमाचल बोर्ड परीक्षा में सख्ती: नकल करते एक साथ पकड़े 11 विद्यार्थी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 17, 2020 - 03:46 PM (IST)

कुल्लू(दिलीप) : कुल्लू जिला में शिक्षा विभाग के द्वारा बोर्ड की परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए लेकर फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने सरकारी स्कूल के सैंटर भुंतर में चल रही बोर्ड की परीक्षा में एक साथ 11 विद्यार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा है। वहीं, नग्गर व कटराईं स्कूल में भी नकल करते हुए एक-एक विद्यार्थी को पकड़ा है। ऐसे में शिक्षा विभाग की फ्लाइंग स्क्वायड टीम द्वारा सीनियर सैकेंडरी स्कूल भुंतर के परीक्षा हाल में बड़े स्तर पर धड़ल्ले से नकल करने वाले विद्यार्थियों के खिलाफ यू.एम.सी. केस बनाकर बोर्ड को भेजे जा रहे हैं, जिससे इन नकल करने वाले विद्यार्थियों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शिक्षा उपनिदेशक कुल्लू बलवंत सिंह ठाकुर ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान कटराईं व नग्गर स्कूल में एक-एक नकल का मामला पाया गया।

वहीं, जब टीम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुंतर में औचक निरीक्षण के लिए पहुंची तो वहां पर स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षाएं चल रही थीं और परीक्षा देते हुए जमा 2 के 11 छात्र नकल करते हुए पकड़े गए। उन्होंने कहा कि जिस हाल में बच्चों को बैठाया गया था, वहां पर सी.सी.टी.वी. कैमरे नहीं थे और कमरे के एक कोने में ढेर सारी नकल करवाने की सामग्री रखी हुई थी और कुछ एक ऐसे बच्चे पाए गए जिन्होंने पूरी पुस्तक साथ लाई थी। उन्होंने कहा कि आगामी कार्रवाई के लिए वे अपनी टीम के साथ तत्पर रहेंगे और अपनी टीम के साथ जाकर पूरी सख्ती बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बारे में शिक्षा विभाग को भी अवगत करवाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News