सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में लाए 11,978 नए पात्र

punjabkesari.in Friday, Sep 10, 2021 - 11:11 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : जिला में इस वित्तीय वर्ष में 11,978 नए पात्र लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में लाया गया है। जिला कल्याण विभाग द्वारा सामाजिक पेंशन योजना के अन्तर्गत 1 अप्रैल 2021 से 13 अगस्त 2021 तक जिला में 1,30,911 पात्र व्यक्तियों को लगभग 96 करोड़ रुपये वितरित किए गए। हिमाचल प्रदेश में आरम्भ स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना के तहत 65 से 69 वर्ष की महिलाओं को शामिल किया गया है, जिसमें कांगड़ा जिला की कुल 7,509 पात्र महिलाओं को प्रतिमाह की दर से एक हजार रुपए प्रदान किए जा रहे हैं। स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत जिला में एस.सी., एस.टी. और ओ.बी.सी. वर्ग के 379 परिवारों को मकान निर्माण के लिए डेढ़-डेढ़ लाख रुपए जारी करने हेतू 5.69 करोड़ रुपए का बजट आबंटित किया गया है। अनुवर्ती कार्यक्रम के तहत कारीगरों और अन्य कामगारों को मशीनें एवं औजार प्रदान करने के लिए 27.93 लाख रुपए के बजट का निर्धारण किया गया है। अक्षम व्यक्तियों के लिए विवाह अनुदान हेतू 6 लाख रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है, जबकि अन्तर्जातीय विवाह पुरस्कार योजना के तहत 51 लाख रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। 

जिला में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत किसी बी.पी.एल. परिवार के मुखिया या 18 वर्ष से 59 वर्ष के बीच किसी कमाने वाले सदस्य की मृत्यु होने पर 20 हजार रुपए की सहायता का प्रावधान किया गया है। इस योजना के तहत कांगड़ा जिला में इस वित्त वर्ष में 86 लाभार्थियों को 17 लाख 20 हजार रुपए की राहत राशि प्रदान की गई है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, 1989 तथा नियम, 1995 के अन्तर्गत ज़िला कांगड़ा में वर्ष 2021-22 के लिए 20 लाख रुपए बजट का प्रावधान किया गया है। इस वित्त वर्ष के दौरान अब तक 15 पीड़ितों को 6.88 लाख रूपए की राहत राशि प्रदान की गई है। उधर, जिला कल्याण अधिकारी असीम सूद ने बताया कि उक्त योजनाओं की सहायता से गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News