Una: वटकलां में युवक से 11.24 ग्राम चिट्टा बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 10:19 PM (IST)

टाहलीवाल (गौतम): हरोली क्षेत्र के अंतर्गत वटकलां में टाहलीवाल पुलिस टीम ने चिट्टा बरामद किया। टाहलीवाल पुलिस थाने के इंचार्ज एएसआई संजय शर्मा ने बताया कि मुख्य आरक्षी दविंदर कुमार, पवन कुमार, योगेश कुमार, आरक्षी राकेश कुमार, बलजीत सिंह व शशि पाल आधारित टीम ने वटकलां में गश्त के दौरान एक पैदल जा रहे युवक से चिट्टा बरामद किया है।

युवक हाथ में एक पॉ​​ली​थीन की थैली लेकर जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा जांच करने के दौरान वीरबल (26) निवासी नंगलखुर्द से 11.24 ग्राम चिट्टा पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ नशा अधिनियम के तहत आगामी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News