10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को जल्द मिलेगी डिजीटल लॉकर की सुविधा

punjabkesari.in Monday, Dec 06, 2021 - 01:26 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : लम्बे समय के उपरांत हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड आगामी शैक्षणिक सत्र में दसवीं व 12वीं के परीक्षार्थियों को डिजीटल लॉकर की सुविधा प्रदान करने जा रहा है। स्कूल शिक्षा बोर्ड की मानें तो तैयारियां अंतिम चरण में हैं। कुछ वर्ष पहले बोर्ड ने विद्यार्थियों को डिजीटिल लॉकर की सुविधा प्रदान करने की बात कही थी। डिजिटल लॉकर की सुविधा मिलने के बाद विद्यार्थी जब चाहे अपने दस्तावेज प्रतिलिपि खुद ही निकाल सकेंगे। इसके लिए उन्हें प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के पास चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी। वर्तमान में शिक्षा बोर्ड छात्रों को उनके सर्टिफिकेट घर में हार्ड कॉपी के रूप में भेजता है। कई बार सर्टिफिकेट खो जाने या घर में रह जाने की वजह से छात्र इंटरव्यू या उच्च शिक्षा में प्रवेश करने से वंचित रह जाते हैं। डिजीटल लॉकर से विद्यार्थी कहीं भी कभी भी ऑनलाइन अपने सर्टिफिकेट अपने प्रयोग के लिए देख सकेंगे। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि आगामी शैक्षिणक सत्र में 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को डिजीटल लॉकर की सुविधा प्रदान कर दी जाएगी। तैयारियां की जा रही हैं। 

साऊंड प्रूफ सेमिनार हॉल में होगा सम्मेलन

नई शिक्षा नीति पर फरवरी के प्रथम सप्ताह में सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में विभिन्न शिक्षा बोर्डों के अध्यक्ष को आमंत्रित किया जाएगा। वहीं शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोग भी शामिल होंगे। सम्मेलन के लिए साऊंड फ्रूफ सेमिनार हॉल बनाया जा रहा है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि इस सम्मेलन को हर स्कूल में दिखाया जा सके, इसके लिए व्यवस्था करवाई जा रही है। नई शिक्षा नीति के तहत हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कितना क्रियान्वयन किया है, इसकी जानकारी सम्मेलन में दी जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News