गर्भवती महिला के लिए वरदान साबित हुई 108 एंबुलेंस, जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

punjabkesari.in Wednesday, Feb 06, 2019 - 02:49 PM (IST)

सिरमौर (रोबिन): पहाड़ी क्षेत्र शिलाई में गर्भवती महिला के लिए 108 एंबुलेंस फिर वरदान साबित हुई है। महिला ने बुधवार सुबह दो जुुड़वा लड़कियों को जन्म दिया है। लीला देवी (26) पत्नी प्रदीप गावं पटाई पीओ काडो भटनोल शिलाई एंबुलेंस के लिए फोन किया और वह महिला को लेने रवाना हुई।
PunjabKesari

108 एंबुलेंस के ईएमटी बस्तीराम ने बताया कि सुबह 6:32 पर उन्हें मामले की सूचना मिली थी। इसके बाद ईएमटी वीरेंद्र सिंह और पायलेट प्रदीप 6:50 पर बांदली पंचायत के शरोग गांव में पहुंचे। शरोग से महिला पेशेंट को लेकर शिलाई चिकित्सालय के लिए आते वक्त महिला की रास्ते में तबीयत बिगड़ने लगी। इस दौरान ईएमटी व पायलेट ने वाहन रोक प्रसव को अंजाम दिया।जज्जा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। तीनों को शिलाई सीएचसी में भर्ती किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News