Mandi: सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के भरे जाएंगे 100 पद, जोगिंद्रनगर में इस दिन होंगे साक्षात्कार
punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 04:38 PM (IST)
जोगिंद्रनगर (वेद): ईवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट लिमिटेड हैड ऑफिस शिमला द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 80 तथा सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 20 पद अधिसूचित किए गए हैं। इन पदों के लिए साक्षात्कार आगामी 19 नवम्बर को उप-रोजगार कार्यालय जोगिंद्रनगर में सुबह 11 से दोपहर बाद 3 बजे तक लिया जाएगा। इन पदों के लिए पुरुष व महिला दोनों पात्र हैं।
ये होंगे योग्यता और मापदंड
प्रभारी उप-रोजगार कार्यालय जोगिंद्रनगर सुमित ने बताया कि इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि व स्थान पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी के इन विभिन्न पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं और स्नातक रखी गई है। आवेदक की लम्बाई पुरुष वर्ग की 5 फुट 7 इंच और भार 60 किलोग्राम तथा महिला वर्ग की लम्बाई 5 फुट 4 इंच, भार 48 किलोग्राम होना चाहिए तथा अभ्यर्थी की आयु 20 से 36 वर्ष निर्धारित है।
ईपीएफ और ईएसआई का भी मिलेगा लाभ
चयनित होने के उपरांत आवेदक को प्रतिमाह 12 से 25 हजार रुपए वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त ईपीएफ, ईएसआई इत्यादि लाभ भी दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इच्छुक आवेदक अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, आधार कार्ड, रोजगार पंजीकरण पत्र व अन्य प्रमाण पत्रों के साथ पासपोर्ट साइज के 2 फोटोग्राफ सहित उपरोजगार कार्यालय जोगिंद्रनगर में 19 नवम्बर को उपस्थित हो सकते हैं।
हिमाचल, पंजाब व हरियाणा में मिलेगी तैनाती
चयनित आवेदकों को हिमाचल, पंजाब व हरियाणा में तैनाती दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इच्छुक आवेदक ऑनलाइन साइट पर जाकर कैंडिडेट लॉग इन पर साइन अप करके अपनी लॉग इन आईडी बना लें तथा इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करें। सुमित ने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का दैनिक व यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here