60 साल बाद जागा चुराह के लोगों का नसीब, इलाज के लिए मिली 100 Bed की Facility(Video)

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2019 - 01:55 PM (IST)

चंबा (बयूरो) : चुराह के लोगों को इलाज के लिए अब 100 किलोमीटर चंबा का सफर नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि सरकार ने तीसा के नागरिक अस्पताल में को 100 बैडिड अस्पताल देने की अधिसूचना जारी कर दी है। बताया जा रहा है कि एक लाख से अधिक की आबादी को एकमात्र नागरिक अस्पताल पर निर्भर रहना पड़ता था जिसकी क्षमता मात्र 30 बैड की थी। यहां से स्थानीय विधायक हंस राज ने इसका दर्जा बढ़ाने का प्रयास किया। गर्भवाती महिला हो या गरीब परिवार के मरीज सभी को बेहतर सुविधाओं के लिए तीसा में मौका मिलेगा। सरकार ने 3 डॉक्टर्स की नियुक्ति भी हुई है. अभी 11 डॉक्टर्स की और नियुक्ति होगा, जिसके बाद यहां लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News