खेत में फंदे से लटका मिला युवक का शव, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Thursday, Jan 15, 2026 - 10:03 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): फर्रुखनगर इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक का शव खेत में लगे पेड़ से फंदे पर लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान उन्नाव (उत्तर प्रदेश) के 30 वर्षीय नंद किशोर के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की गहन जांच कर रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना शुक्रवार सुबह उस समय मिली जब स्थानीय ग्रामीण अपने खेतों की ओर जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने एक युवक के शव को पेड़ से लटका देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही फर्रुखनगर थाना पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि नंदकिशोर फर्रुखनगर के एक वेयरहाउस में कार्यरत था और अपनी पत्नी शिया के साथ पिछले सात महीने से किराए के मकान में रह रहा था। पड़ोसियों का कहना है कि नंद किशोर और उसकी पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। बीती रात भी पति-पत्नी के बीच भी किसी बात लेकर झगड़ा हुआ था, जिसे पड़ोसियों ने शांत कराया था। उनके घर से रोजाना झगड़े की आवाज आती थी।
मृतक की पत्नी शिया उर्फ शहजादी मजदूरी का काम करती है। यह उसकी दूसरी शादी थी और उसके पहले पति से एक बेटा और एक बेटी हैं। नंद किशोर और शिया का एक तीन वर्षीय बेटा सौरभ भी है, जिसका जन्मदिन हाल ही में तीन जनवरी को मनाया गया था। युवक पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था, हालांकि खुदकुशी के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस परिजनों और दोस्तों से पूछताछ कर रही है ताकि मौत की गुत्थी सुलझाई जा सके। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है या नहीं, इसकी पुष्टि अभी पुलिस द्वारा नहीं की गई है।

