लड़कों की कबड्डी में सेरा जोन बना विजेता
punjabkesari.in Monday, Sep 14, 2015 - 11:25 AM (IST)

नादौन: राजकीय प्राथमिक स्कूल गौना करौर में खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता संपन्न हो गई। इस समारोह में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड नादौन के प्रधान कुशल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम के शुभारंभ पर मुख्यातिथि को क्रीड़ा संघ की ओर से स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में 62 स्कूलों के लगभग 300 खिलाड़ी बच्चों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में कबड्डी लड़कों में विजेता जोन सेरा व उपविजेता जोन रैल, कबड्डी लड़कियों में जोन भूंपल विजेता व जोन नादौन उपविजेता, खो-खो लड़कों विजेता नादौन जोन व उपविजेता जोन रैल, खो-खो लड़कियों में विजेता जोन भूंपल व उपविजेता जोन सेरा, वालीबाल लड़कों में विजेता जोन सेरा व उपविजेता जोन नादौन, वालीबाल लड़कियों में जोन नादौन विजेता व जोन भूंपल उपविजेता, बैडमिंटन लड़कों में विजेता रैल जोन व उपविजेता जोन सेरा, बैडमिंटन लड़कियों में विजेता जोन रैल व उपविजेता जोन सेरा, एथलैटिक्स में 50 मीटर दौड़ लड़कों में विजेता आर्यन जोन नादौन व उपविजेता अक्षय जोन भूंपल, शॉटपुट लड़कियों में शिखा विजेता जोन नादौन व उपविजेता अकांक्षा जोन भूंपल तथा सांस्कृतिक स्पर्धाओं में भाषण प्रतियोगिता में विजेता सेरा व उपविजेता जोन नादौन रहे।
मुख्यातिथि ने विजेता व उपविजेता टीमों को ईनाम देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं पर भी ध्यान देना चाहिए। छोटी उम्र में खेलों के बारे में जानकारी होने पर अच्छे खिलाड़ियों की प्रतिभा को और भी निखारा जा सकता है। उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग ले रहे बच्चों को अनुशासन के साथ खेलने की सीख दी।