लोकसभा चुनावों में युकां खोलेगी मोदी की पोल

punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2018 - 03:04 PM (IST)

चम्बा  : लोकसभा चुनावों के लिए युवा कांग्रेस ने रणनीति बनाने के लिए रविवार को जिला मुख्यालय में बैठक की। बैठक की अध्यक्षता युवा कांग्रेस चम्बा के अध्यक्ष कपिल भूषण ने की। बैठक को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस अध्यक्ष चम्बा कपिल भूषण ने कहा कि युवा कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल की विफलताओं से जनता को रू-ब-रू करवाने के लिए युवा कांग्रेस प्रभावी रणनीति का निर्धारण करेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही युवा कांग्रेस की शहरी व ग्रामीण युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।
 

संगठन के साथ जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चलाया
इसके अलावा संगठन को और मजबूत करने के साथ-साथ अधिक से अधिक युवाओं को संगठन के साथ जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।  इस मौके पर युकां के पूर्व महासचिव लोकसभा चम्बा-कांगड़ा आरिफ मलिक, युकां शहरी पूर्व महासचिव अनिल कुमार, युकां शहरी के उपाध्यक्ष अंकुर चौणा के अलावा सदस्य लाल हुसैन, विजय कुमार, भुवनेश कटोच, अब्बास खान, विशाल बनवाल, शाकीर अली शाह, पंकज, राहुल भूषण, हरीश नरयाल, रमेश शर्मा, शिवम बडोत्रा, यशपाल राणा, अरुण शर्मा, गुलाम रसूल, सूरज राणा, गुलाम नवी, दीपक डोगरा, याचिन शर्मा, रमेश राय, ललित भूषण, सुरेंद्र चौहान, मनू शर्मा, राकेश कुमार, पंकज मल्होत्रा व सूरज राणा शामिल रहे।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News