यहां अवैध रूप से चल रहे कई मैडीकल स्टोर

punjabkesari.in Friday, Apr 15, 2016 - 12:58 PM (IST)

चुवाड़ी: हिमाचल प्रदेश में मैडीकल स्टोर खोलने के लिए कई औपचारिकताओं की जरूरत होती है। भटियात विधानसभा क्षेत्र के कुछ मैडीकल स्टोर ऐसे हैं, जिन्होंने सभी नियमों को ताक पर रखा हुआ है। मैडीकल स्टोर खोलने के लिए सबसे जरूरी लाइसैंस होता है तथा फार्मासिस्ट की पढ़ाई भी करनी होती है।

ऐसा इसलिए क्योंकि यहां मरीजों को संजीवनी दी जाती है, जिससे उनके प्राणों की रक्षा हो सके। कई मैडीकल स्टोरों व क्लीनिकों को फार्मासिस्ट नहीं बल्कि कम पढ़े-लिखे लोग चला रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऐसा शायद इसलिए हो रहा है क्योंकि उन्हें विभागीय कार्रवाई होने का डर नहीं है।

स्थानीय लोगों लाजम सिंह, रजिंद्र सिंह, प्रवीन, अविनाश, दीपक, हंसराज, राकेश, सुरेश, रशपाल व भूपेंद्र सिंह का कहना है कि कुछ स्थानों पर तो किसी और के लाइसैंस के नाम पर ही दवाइयां बेची जा रही हैं। क्लीनिक खोलकर बैठे कइयों के लाइसैंस की वैधता तिथि को समाप्त हुए 3 से 4 वर्ष हो चुके हैं लेकिन वे इसका नवीनीकरण करवाना भी जरूरी नहीं समझते हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News