बैड बॉक्स व पशुशाला में मिला 200 किलो चूरा-पोस्त

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2017 - 01:04 AM (IST)

ऊना : पुलिस के एस.आई.यू. दल ने बसोली में एक मकान और पशुशाला में दबिश देते हुए भारी मात्रा में चूरा-पोस्त बरामद किया। पशुशाला में 2 बोरियों में चूरा-पोस्त बरामद किया गया जबकि बैड बॉक्स से भी चूरा-पोस्त बरामद किया गया। एस.आई.यू. टीम ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई को अमल में लाया है। पुलिस अब चूरा-पोस्त कहां से आया, इसको लेकर पड़ताल करेगी और आगामी दिनों में इस मामले में अन्य लोग भी पुलिस की कार्रवाई की जद्द में आ सकते हैं। पुलिस टीम ने जब बैड बॉक्स की तलाशी ली तो दोनों बैड बॉक्स बड़े-बड़े लिफाफों से भरे पड़े मिले। लिफाफों को खोलने पर उनमें से बड़ी मात्रा में चूरा-पोस्त बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों बैड बॉक्स खाली करके चूरा-पोस्त को तोलने की कवायद शुरू की और देर शाम तक यह कवायद जारी थी। 
PunjabKesari
कुल्लू से भी कुछ आरोपियों को पकड़ा जा चुका है
प्रारंभिक तौर पर इसका आकलन 200 किलो तक किया जा रहा है। गौरतलब है कि जिला में पुलिस ने नशे के खिलाफ विशेष अभियान छेड़ा है जिसके तहत पुलिस ने कई जगहों पर चूरा-पोस्त के मामले पकड़े हैं। वहीं एक विशेष दल का गठन करते हुए कुल्लू से भी कुछ आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। इनसे चूरा-पोस्त और चरस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस द्वारा इन मुख्य सप्लायरों से भी पूछताछ की जा रही है और आगामी कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि एस.आई.यू. दल ने बसोली में चूरा-पोस्त बरामद किया है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News