झूठी लिस्ट Upload करना BJP के इन नेताओं को पड़ा भारी, शिमला साइबर सैल ने दर्ज की FIR

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2017 - 12:29 PM (IST)

शिमला:हिमाचल में विधानसभा चुनावों के चलते सतपाल सिंह सत्ती व अन्य वरिष्ठ नेताओं के बार - बार आग्रह करने पर भी बीजेपी प्रत्याशियों की झूठी लिस्ट सोशल मीडिया पर लगातार अपलोड कर रहे है। जिस कारण बीजेपी आईटी सैल व कानून एवं विधिक विषय विभाग ने उनके खिलाफ शिमला साइबर सैल में शिकायत दर्ज की है, जिसका नंबर 50000001491700001 है और जो दोषी होगा उसके विरूद्ध आईटी एक्ट के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

लिस्टों का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं
बीजेपी आईटी एवं संवाद प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रवि राणा ने कहा सोशल मीडिया में झूठी लिस्ट न डालने का आग्रह किया गया। लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर ये अपलोड हो रही हैं । जिस कारण पार्टी ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सख्त आदेश जारी किए हैं कि यदि पार्टी का किसी भी स्तर का कोई भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता झूठी लिस्ट को अपलोड करते व शेयर करते हुए दिखा या पाया गया है तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं व जनता से कहा है कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर डाली जा रही इन लिस्टों का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है और इस तरह की झूठी लिस्टों पर विश्वास न करें। राणा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की गलत सूचना की मॉनिटरिंग के लिए आइटी सेल के 5 सदस्यों की टीम गठित की है, जो सोशल मीडिया में अपलोड की जा रही गलत जानकारियों की पूरी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News