विद्यार्थियों को जल्द मिलेगी वाई-फाई की सुविधा

punjabkesari.in Friday, May 19, 2017 - 02:56 PM (IST)

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश के राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला कॉलेज में जल्द ही विद्यार्थियों को वाई-फाई सुविधा का लाभ मिलेगा, जिसके लिए जियो कंपनी ने कार्य शुरू कर दिया है। डायरैक्टर स्तर से ही इस कार्य को शुरू किया गया है, कुछ ही समय में कार्य पूर्ण होने के बाद छात्र-छात्राओं को वाई-फाई की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। हालांकि कालेज में पहले भी वाई-फाई सुविधा की व्यवस्था थी लेकिन नैट कनैक्टीविटी सही न होने के चलते कुछ स्थानों पर ही इस सुविधा का आनंद विद्यार्थी उठा रहे थे लेकिन अब वाई-फाई स्पॉट से कालेज विद्यार्थियों को संपूर्ण रूप से वाई-फाई का आनंद मिलेगा। कॉलेज प्रशासन की मानें तो इसके लिए विद्यार्थियों को कुछ चार्ज देना पड़ेगा। वाई-फाई स्पॉट की रेंज कॉलेज प्रशासन के साथ होस्टल तक होगी। वाई-फाई की सुविधा देने के लिए आधारभूत ढांचा स्थापित करने का खर्चा संबंधित कंपनी उठा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News