ब्रिटिश काल के स्टीम इंजन को दोबारा पटरी पर दौड़ाने की कवायद को लगा झटका

punjabkesari.in Tuesday, Jan 16, 2018 - 02:36 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): ब्रिटिश काल के स्टीम इंजन को दोबारा पटरी पर दौड़ाने की कवायद को झटका लगा है। पपरोला से पालमपुर तक आयोजित किए जाने वाले ट्रायल के दौरान इंजन कुछ किलोमीटर दूर जाकर ही थम गया। उक्त इंजन को गुजरात से लाया गया था। लेकिन पहाड़ी रास्तों पर इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। बताया जा रहा है कि इंजन का बुश तीखे मोड़ पर टूट गया, जिसके बाद स्टीम इंजन को वापस लाने के लिए डीजल का सहारा लेना पड़ा। इस इंजन के संचालन के लिए हरियाणा के रेवाड़ी से स्टाफ भी विशेष रूप से पालमपुर लाया गया था। अब रेलवे अधिकारी इंजन की रिपेयिरिंग के बाद चलाने को बोल रहे हैं।


एडीएमई जितेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रायल के दौरान इंजन का बुश टूट गया, जिस कारण वह आगे नहीं बढ़ पाया। उन्होंने बताया कि अब उसको रिपेयर किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पर्यटकों को लुभाने के लिए यहां इंजन दोबारा चलाए जाने की योजना बनाई गई है। इससे पहले पठानकोट से नूरपुर तो कभी स्टीम इंजन का ट्रायल किया गया है। साल 1926 में ब्रिटिश काल के दौरान इस रेल लाइन का निर्माण शुरू किया गया तथा 1929 में इस रेल लाइन पर स्टीम इंजन दौड़ना आरंभ हो गए थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News