Watch Video: Food Poisoning से 150 छात्र पड़े बीमार, 35 की हालत गंभीर

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2017 - 05:26 PM (IST)

सोलन/शिमला ( अमित डोभाल/विकास शर्मा): सोलन की एक प्राइवेट विश्वविद्यालय में खराब खाना खाने से 150 बच्चों के बीमार होने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार 35 बच्चों को आईजीएमसी शिमला में भर्ती करवाया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं कुछ बच्चों को कंडाघाट और कुछ को सोलन में रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार बच्चों को फूड पॉइजनिंग की शिकायत हुई है। 
PunjabKesari


विश्वविद्यालय प्रशासन में मची अफरा-तफरी
जानकारी के अनुसार रात को विश्वविद्यालय की मेस में बच्चों को पाव भाजी और खिचड़ी दी गई। जिन बच्चों को खिचड़ी दी गई वे सब ठीक है लेकिन जिन्होंने पाव भाजी खाई उनको रात को उल्टी और दस्त लग गए। इससे विश्वविद्यालय प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल ले जाा गया, जहां प्राथमिक जांच में बच्चों को फूड पॉइजनिंग होने की आशंका जताई जा रही है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News