शिमला ने PM का रात भर किया इंतजार, अब रैली पर बारिश का साया

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2017 - 09:51 AM (IST)

शिमला (विकास शर्मा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ ही देर में शिमला पहुंचने वाले हैं। लेकिन उनकी पहली शिमला रैली पर बारिश का साया मंडरा रहा है। आसमान पर बादल छाए हुए और राजधानी में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2-3 घंटे तक मौसम में सुधार के कोई आसार नहीं हैं। उम्मीद है कि दोपहर 12 बजे के बाद बारिश रुकेगी लेकिन बादल छंटने की संभावना कम ही हैं। खराब मौसम के बावजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह की कमी नहीं है। रैली के लिए अभी से रिज पर लोगों का जुटना शुरू हो गया है और वे बेसब्री से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंतजार कर रहे हैं। मोदी के दोपहर तक शिमला पहुंचने की उम्मीद है। अनाडेल से लेकर ऐतिहासिक रिज मैदान तक मोदी रोड शो करेंगे जिसके बाद यहां पर वह लोगों को संबोधित करेंगे। रात में रिज पर रैली की तैयारियों को लेकर अदभुत नजारा देखने को मिला। पूरा रिज रंग बिरंगी रोशनी में नहाया हुआ था।
PunjabKesari

शिमला एयरपोर्ट जुब्बड़हट्टी से करेंगे उड़ान योजना की शुरूआत
बताया जाता है कि मोदी वीरवार को शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट से देश में सस्ती हवाई सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। उड़ान योजना के तहत पीएम 11:30 बजे विमान को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही देश के 50 अपग्रेड एयरपोर्टों से सस्ती हवाई उड़ानें शुरू हो जाएंगी। इसके बाद पीएम बिलासपुर के बंदला गांव में खुलने वाले देश के पहले हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के शिमला आगमन से राज्य के लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News