राज्यपाल की मंजूरी के बाद विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2017 - 08:04 PM (IST)

जरूरत पड़ी तो बढ़ाया जा सकेगा वोटिंग टाइम का समय
शिमला
: राज्यपाल की मंजूरी के बाद निर्वाचन विभाग ने सोमवार को विधानसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इसके बाद अब सूबे के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में 9 नवम्बर को चुनाव करवाए जाने हैं। इन चुनावों में सभी पोलिंग बूथों पर मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू होगी जो शाम 5 बजे तक चलेगी। यदि लाइनों में कतारबद्द सभी मतदाता 5 बजे तक वोट नहीं डाल पाते हैं तो उस सूरत में वोटिंग टाइम को बढ़ाया जा सकेगा। अधिसूचना के मुताबिक 23 अक्तूबर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि निर्धारित है। 24 अक्तूबर को सभी नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। 26 अक्तूबर को दोपहर 3 बजे तक इच्छुक प्रत्याशी अपने नाम वापस ले पाएंगे। इसी दिन चुनाव लडऩे वाले सभी प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 7 जनवरी, 2018 तक का है। संविधान की धारा 172 क्लाज (1) के तहत 7 जनवरी के बाद पुरानी विधानसभा स्वत: भंग मानी जाएगी। लिहाजा इसे निरंतर जारी रखने के मकसद से नए चुनाव करवाए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News