कोटरोपी हादसा: रेस्क्यू ऑप्रेशन में पानी बन रहा NDRF की टीम के लिए चुनौती

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2017 - 01:54 PM (IST)

मंडी: कोटरोपी हादसे के बाद मलबे में दबे लोगों की तलाश करना एनडीआरएफ की टीम के लिए जहां चुनौती, वहीं पहाड़ों से आ रहा पानी उनके लिए और मुश्किल पैदा कर रहा है। हालांकि टीम पूरी सर्तकता और सूझबूझ से कदम आगे बढ़ा रही है, लेकिन सबसे बड़ी मुश्किल यही है कि जहां रेस्क्यू हो रहा है, वहां पानी से कीचड़ जमा हो रहा है। मलबा हटाने में पेश आ रही बाधा बचाव दल के लिए आफत से कम नहीं है।


मुश्किलों के बावजूद भी रेस्कयू जारी
मलबे के नीचे से भारी मात्रा में पानी निकल रहा है, जिसके चलते मलबा खिसकने के साथ-साथ हादसे का भी खतरा बना हुआ है। हालांकि सर्च अभियान लगातार जारी है और मलबे के ढेर से उम्मीदों की तलाश की जा रही है, लेकिन यह किसी जंग के जीतने के बराबर है। उल्लेखनीय है कि पिछले रविवार रात को कोटरोपी में भारी भूस्खलन हुआ था, जिसमें निगम की दो बसों सहित दर्जनों छोटे-बड़े वाहन इसकी चपेट में आ गए थे। उसके बाद से यहां रेस्कयू जारी है। हालांकि अब तक मलबे में किसी के जीवित होने की उम्मीद कम है, लेकिन शवों की तलाश जारी है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News