PM मोदी ने की धूमल की तारीफ, वायरल हुआ Tweet

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2017 - 12:08 AM (IST)

हमीरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में मशहूर कृषि वैज्ञानिक एम.एस. स्वामीनाथन द्वारा लिखी गई किताब के विमोचन के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल की तारीफ  करते हुए कहा कि उनके मुख्यमंत्री रहते हुए हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में मशरूम की खेती के क्षेत्र में बहुत काम हुआ। तब मैंने उन्हें कहा था कि यहां पर इतना काम हो रहा है तो आपको इसकी ब्रांडिंग करनी चाहिए। मुझे खुशी है कि प्रो. धूमल ने इस पर काम किया और आज सोलन में वैल्कम टू मशरूम सिटी के बोर्ड लगे हैं। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बात कृषि उत्पादनों के ब्रांडिंग के परिपेक्ष्य में कही। उन्होंने कहा कि इस उदाहरण से हमें सीखना चाहिए और बाकि उत्पादनों की ब्रांडिंग करनी चाहिए। उन्होंने हिमाचल प्रदेश की तारीफ  करते हुए कहा कि हिमाचल सिर्फ  मशरूम पर ही नहीं रुका बल्कि सेब और कीवी पर अब ऐसी ही ब्रांडिंग हिमाचल में हो रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकृत ट्वीटर अकाऊंट पर भी ट्वीट कर प्रो. धूमल की सरकार की तारीफ  की गई है और यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News