16 अक्टूबर तक सभी निजी व सरकारी जगह से हटाई जाए पेंटिंग : एसडीएम

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2017 - 04:22 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) :चुनाव अाचार संहिता लागू होने के बाद जिला निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर प्रयोग होने वाली वीवीपैट मशीन के बारे में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बूथ लगाकर विस्तार से जानकारी देना शुरू कर दी है, जिससे वीवीपैट मशीन के जरिए मतदाता अपने मतदान की डिटेल सात सेकेंड के लिए डिसप्ले में देख सकेगा। इससे मतदाता अपने चहेते उम्मीदवार को वोट डालने के बाद संतुष्ट हो सकेंगे। वहीं इस बार के विधानसभा चुनावों में चुनाव आयोग के द्वारा वीवीपैट मशीन का प्रयोग करने से मतदान में होने वाली गड़बड़ियों की आशांका को दूर करने का प्रयास किया है। जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को पारदर्शिता को निभाया जा सके।

16 अक्टूबर तक सभी जगह से हटाई जाए पेटिंग
एसडीएम सुंदरनगर स्वेताबानिक ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनावों में चुनाव आयोग वीवीपैट मशीन का प्रयोग कर रहा है जिससे मतदाता को जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन के द्वारा उपमंडल में विभिन्न जगह पर वूथ लगाकर जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इससे पहले भोरंज विधानसभा में वीवीपैट का सफल प्रयोग किया गया है। जिससे आगामी विधानसभा चुनावों में 68 विधानसभा में वीवीपैट के द्वारा मतदान प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को वीवीपैट की जानकारी दी जा रही है। वही उन्होंने 16 अक्टूबर तक सभी निजी व सरकारी जगह पर की गई पोलटिकल पार्टियों द्वारा की गई पेंटिंग को हटाने का निर्देश भी दिया है। उन्होंने कहा कि अगर 16 अक्टूबर तक पेटिंग नहीं हटाई गई तो उस पार्टी के खिलाफ आईपीसी की धारा व चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News