'पवित्र' मानी जाने वाली नदी को गंदा कर रहे ये लोग

punjabkesari.in Friday, May 19, 2017 - 02:27 PM (IST)

मनाली : हिमाचल प्रदेश में पर्यटन नगरी मनाली के आसपास लोग ब्यास नदी में कूड़ा-कचरा डाल रहे हैं। कभी पवित्र मानी जाने वाली ब्यास नदी का पानी अब कई परियोजनाओं व औद्योगिक इकाइयों के कचरे से दूषित हो गई है। कुछ वर्ष पूर्व लोग इस नदी के पानी को पीने के लिए इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा। अब तो लोग पशुओं को भी यह पानी पिलाने से परहेज करने लगे हैं। कस्बों से निकलने वाला कचरा भी ब्यास तथा सहायक खड्डों के हवाले किया जा रहा है। मनाली-कुल्लू नैशनल हाईवे के साथ सटे पतलीकूहल के लोग ब्यास नदी में कूड़ा फैंक रहे हैं। ब्यास किनारे रांगड़ी व अलेऊ में भी पुल के पास कूड़े के ढेर देखे जा सकते हैं। इस पर सेव मनाली संस्था ने लोगों को जागरूक करने की मुहिम शुरू की है।

नालों में गंदगी डालने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
संस्था के अध्यक्ष कोयले राम ठाकुर ने बताया कि लोग स्वच्छता के प्रति गंभीर नहीं हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि घरों का कूड़ा-कचरा नदी-नालों में न डालें तथा उसका सही ढंग से निपटारा करें। एस.डी.एम. मनाली हेमराज वेरबा ने कहा कि नदी-नालों में गंदगी डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया है कि वे नदी-नालों में कूड़ा डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें। प्रशासन की ओर से भी छापामारी कर नदी-नालों में कूड़ा डालने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News