विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले एजैंट ने किया सरैंडर

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2017 - 01:34 AM (IST)

नगरोटा बगवां: विदेश भेजने के नाम पर 8 लाख रुपए की ठगी करने वाले एक एजैंट ने धर्मशाला न्यायालय में अग्रिम जमानत लेकर बुधवार को पुलिस थाना नगरोटा बगवां में पूछताछ के लिए आत्मसमर्पण कर दिया। नगरोटा बगवां की एक महिला ने 26 दिसम्बर, 2016 को पुलिस थाना नगरोटा बगवां में शिकायत दर्ज करवाई थी कि सरकाघाट निवासी उक्त एजैंट प्रवीण कुमार पुत्र भाग सिंह ने नगरोटा व पालमपुर के 5 युवकों सुरिन्द्र कुमार, रविंद्र कुमार, विनय कुमार, गुरबचन सिंह व आशीष डोगरा को मलेशिया भेजने के नाम पर 8 लाख रुपए ले लिए लेकिन उन्हें विदेश भेजने के नाम पर आनाकानी करता आ रहा है, जिस पर पुलिस नप्रवीण कुमार के खिलाफ  420 का मामला दर्ज कर लिया था। 

3 बार दबिश देने के बाद भी हाथ नहीं आया था आरोपी
मामले की जांच कर रहे पुलिस के ए.एस.आई. अशोक राणा ने बताया कि उन्होंने पुलिस टीम के साथ आरोपी प्रवीण कुमार के घर पर 3 बार दबिश दी लेकिन वह उनके हाथ नहीं लगा। आरोपी न्यायालय में अग्रिम जमानत लेने के उपरांत बुधवार को स्वयं पूछताछ के लिए थाना नगरोटा बगवां में हाजिर हो गया। डी.एस.पी. कांगड़ा सुरिन्द्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी से पूछताछ जारी है तथा तथ्य सामने आने पर उस पर कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News