विदेश भेजने के नाम पर की लाखों की ठगी, 420 का मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Mar 21, 2018 - 10:03 PM (IST)

देहरा: देहरा उपमंडल की ग्राम पंचायत नाहन नगरोटा का एक व्यक्ति विदेश जाने को लेकर पौने 7 लाख रुपए की ठगी का शिकार हो गया है। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के निवासी भवनीत ठाकुर पुत्र प्रदीप कुमार गांव कहाली के खिलाफ  निखिल शर्मा पुत्र अशोक कुमार को विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए निखिल ने बताया कि भवनीत ने उसे न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर वर्ष 2016 में 6 लाख 76 हजार रुपए लिए लेकिन आज दिन तक उसे विदेश नहीं भेजा। 

पंजाब नैशनल बैंक में जमा करवाई थी राशि
निखिल ने बताया कि उस व्यक्ति ने पंजाब नैशनल बैंक में पैसा जमा करवाने को कहा और उसने भी विदेश जाने के लालच में आकर यह राशि फ रवरी, 2016 से जून, 2016 के दौरान अलग-अलग किस्तों में जमा करवा दी। पैसे जमा करवाने के बाद वह लगातार भवनीत को विदेश भेजने के लिए फ ोन करता रहा लेकिन उसे विदेश नहीं भेजा गया और न ही उक्त व्यक्ति ने पैसे वापस किए। डी.एस.पी. देहरा लालमन शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ  आई.पी.सी. की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News