बाजार में बिक रही सिगरेट जैसी दिखने वाली मिठाई, बच्चों पर पड़ रहा बुरा असर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2017 - 12:07 PM (IST)

मंडी: देशभर में जहां तम्बाकू कंट्रोल जैसे अभियान के माध्यम से लोगों को इसके हानिकारक प्रभावों से बचाने की मुहिम चली है, वहीं वर्तमान में बच्चों की मिठाइयों को भी तम्बाकू पदार्थों की तरह पेश करके बच्चों तक पहुंचाया जा रहा है। बाजार में सिगरेट की तरह दिखने वाली मिठाइयां दिखती हैं, जिनका कहीं न कहीं बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
PunjabKesari

खेल-खेल में ही हम बच्चों को तम्बाकू पदार्थों की जानकारी करवा रहे मुहैया

खेल-खेल में ही हम जाने-अनजाने में बच्चों को तम्बाकू पदार्थों की जानकारी मुहैया करवा रहे हैं, जिसका नकारात्मक प्रभाव आगे जाकर देखने को मिल सकता है। ऐसे में सवाल यह है कि आखिर क्यों बच्चों को इस तरह की मिठाइयां दी जा रही हैं, जिनका आकार व रंग-रूप इत्यादि सिगरेट की तरह है। हालांकि स्कूलों के 100 मीटर के दायरे में तम्बाकू पदार्थ बेचना बैन है तो ऐसे में सवाल यह है कि इस तरह से बच्चों को नकारात्मक प्रभाव वाली चीजें क्यों उपलब्ध हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News