Youtube पर छाया हिमाचली गबरू, 4 दिनों में 3 लाख लोगों ने देखा यह गाना

punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2018 - 11:45 PM (IST)

मंडी: शिमला के जुब्बल के रहने वाले रोनित विंटा का वादा करो गाना इन दिनों यू-ट्यूब में खूब छाया हुआ है। इस गाने को यू-ट्यूब पर मात्र 4 दिनों में लगभग 3 लाख लोगों द्वारा देखा गया है। इसके साथ ही लगभग 13 हजार लोगों ने इस गाने को पसंद किया है। रोनित ने कहा कि यह गाना एक रियल इवैंट पर बनाया गया है। रोनित विंटा एक गायक हैं और खुद ही अपने गाने लिखते हैं और उन्हें कम्पोज करते हैं। इससे पहले रोनित विंटा के 2 गाने यू-ट्यूब पर धमाल मचा चुके हैं। उनके माहिया गाने को लगभग 7 लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा गया है। 

बड़े भाई ने सिखाया गिटार बजाना
रोनित ने कहा कि जब वह छठी कक्षा में पढ़ते थे, तब से वह गिटार बजाते हैं। बड़ा भाई गिटार बजाता था तो मुझे भी गिटार बजाने का शौक बढ़ा और भाई ने गिटार सिखाया। उन्होंने कहा कि स्कूल में वह हर कार्यक्रम में हिस्सा लेते थे, इसलिए बचपन से ही शौक था कि खुद गाना गाएं व अपने आप ही लिखे गाने गाएं। रोनित ने कहा कि दि लोकल ट्रेन बैंड के गाने सुनकर ही मेरा मन भी गाना गाने को हुआ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News