फैक्टरी में आग लगने से करोड़ों का समान स्वाह

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2017 - 06:54 PM (IST)

गोहर : गोहर उपमंडल की देवधार पंचायत के सलाहर गांव में रविवार देर रात जड़ी-बूटी और दवाई की फैक्टरी में आग लग गई जिससे करीब 1 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है। आग लगने से दवाइयां, जड़ी-बूटी, सुगंधित जड़ी-बूटियों का तेल और लाखों की मशीनों समेत बिल्ंिडग में रखी लकड़ी राख हो गई है। प्रशासन की ओर से हलका पटवारी और कानूनगो घटनास्थल पर पहुंच गए हैं व नुक्सान का आकलन करने में जुट गए हैं। पुलिस के अनुसार फैक्टरी सलाहर गांव के खेम सिंह, मस्त राम व हंसराज तीनों भाइयों की संयुक्त थी। 

 मौके पर पहुंचा अग्रिशमन विभाग
हंसराज ठाकुर ने कहा कि बीती रात उनकी फैक्टरी बंद थी और रात को एक जीप के चालक ने उन्हें फोन पर बताया कि फैक्टरी में आग लगी है। इसके बाद वे मौके पर पहुंचे और अग्रिशमन विभाग को सूचित किया तथा ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुट गए लेकिन तब तक सब कुछ खाक हो चुका था। इसके बाद दमकल विभाग ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया। एस.डी.एम. गोहर राघव शर्मा ने कहा कि हलका पटवारी व कानूनगो को नुक्सान का आकलन करने के लिए भेज दिया गया है। डी.एस.पी. ने कहा कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News