गहरी खाई में लापता बुजुर्ग का कंकाल मिलने से फैली सनसनी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2017 - 07:19 PM (IST)

गलोड़: पुलिस थाना हमीरपुर के तहत ग्राम पंचायत बराहरड़ी के गांव डुडाणा में नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार को गांव की कुछ महिलाएं व पुरुष ढकाल की घासनी में पशुओं के चारे को नीचे उतरे हुए थे। घास काटने के लिए जैसे ही वे आगे बढ़े तो उन्होंने 150 मीटर नीचे गहरी खाई में नर कंकाल और टहनी के ऊपर कपड़े देखे। इस दौरान महिलाएं घबरा कर अपने घर की ओर भाग गईं तथा गांववासियों इसके बारे में जानकारी दी। गांव के लोगों ने प्रधान व उपप्रधान को जानकारी दी गई, जिसके बाद उपप्रधान रंजू राम ने हमीरपुर पुलिस को सूचित किया। नर कंकाल के साथ कपड़े व काले रंग का दाएं पैर का जूता भी देखा गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा नर कंकाल को खाई से निकालने में जुट गई।
PunjabKesari
31 जुलाई की शाम से लापता था बुजुर्ग
बताया जा रहा है कि यह नर कंकाल किशन चंद (81) का है जोकि 4 माह पहले मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण 31 जुलाई की शाम लापता हो गया था। उसके बेटों रणजीत सिंह, प्रीतम चंद व कमल देव ने बताया कि यह नर कंकाल उनके पिता का ही है। उन्होंने बताया कि वह अपने पिता को इस जगह से थोड़ी दूरी पर ढूंढ चुके थे मगर घास होने के कारण उन्हें दिखाई नहीं दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि नर कंकाल की शिनाख्त कर ली गई है। पुलिस नर कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मैडीकल कालेज में ले जाएगी, साथ डी.एन.ए. के लिए भी भेजा जाएगा।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News