PICS: कूड़ेदान में मिले 500 और 1000 के पुराने नोट, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2017 - 12:19 PM (IST)

कुनिहार (सोलन): नोटबंदी से पहले बैंक और तिजोरियों की शोभा बढ़ाने वाली पुरानी 1000 और 500 की करेंसी को अब कूड़ेदान में जगह मिल रही है। सोलन के अर्की थाना के अंतर्गत आने वाले कुनिहार क्षेत्र में पुराने नोटों के मिलने का सिलसिला जारी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम जब सफाई कर्मचारी कुनिहार के मुख्य मार्ग पर लगे कूड़ेदान से कूड़ा एकत्रित कर रहे थे तो अचानक उनकी नजर पुराने बंद हो चुके नोटों पर पड़ी। उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी जिस पर पुलिस प्रशासन ने कूड़ेदान में मिले 12,000 के पुराने फटे नोटों जिनमें 500 के 14 व 1000 के 10 नोट शामिल थे उनको कब्जे में ले लिया है।


कूड़ेदान से मिले 500 और 1000 के फटे नोट
सफाई कर्मचारियों राजकुमार, राजवीर, विजेंद्र कुमार, अर्जुन व बाबू राम ने बताया कि एक माह पूर्व भी इसी जगह करीब 25 हजार रुपए के पुराने 500 और 1000 के फटे हुए नोट मिल चुके हैं। इस विषय बारे डी.एस.पी. दाड़ला नरवीर सिंह राठौर ने कहा कि कुनिहार क्षेत्र में किसी सफाई कर्मचारी को 12,000 के बंद हो चुके 500 और 1000 के फटे नोट कूड़ेदान से मिले हैं जिसको लेकर पुलिस प्रशासन भी गंभीर है। 


एक महीने में दूसरी घटना
बताया जा रहा है कि करीब एक महीने पहले भी इसी जगह 25 हजार के 500 और 1000 के फटे हुए पुराने नोट मिले थे। 1000 और 500 के पुराने नोट देश भर में बंद हो चुके हैं। पुराने नोटों को जमा करवाने की सरकार की ओर से तय समयसीमा भी खत्म हो चुकी है। बावजूद इसके कुनिहार क्षेत्र में पुराने नोट मिलने का सिलसिला जारी है। यह चर्चा का विषय बन गया है कि एक माह में दूसरी बार 500 और 1000 के नोट फाड़कर डस्टबिन में कौन डाल गया है? यह भी सवाल उठ रहे हैं कि नोटबंदी के बाद बेकार हो चुके अवैध नोटों को इस तरह कौन ठिकाने लगा रहा है। पुरानी करेंसी असली है या नकली, इस पर भी पुलिस जांच कर रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News