दोस्त के साथ घर जा रहे युवक पर जानलेवा हमला, सिर में आई गंभीर चोट

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2017 - 07:45 PM (IST)

परवाणु: शहर में एक युवक के साथ 4-5 युवकों द्वारा मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात है कि पुलिस इस मामले में कई घंटों का समय बीतने के बाद भी मामला दर्ज करने में आनाकानी करती रही। जानकारी के अनुसार जयवीर (27) निवासी कालका शुक्रवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे अपने दोस्त अनिल शर्मा के साथ पिकअप में धगड़ से कालका अपने घर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह आयशर गेट के समीप पहुंचा तो सामने से एक अन्य पिकअप आई जिसमें अरुण, पंकज, मिहुल, रमन व गोल्डी सवार थे। 

वाहन से उतार कर पीटे युवक
इन सभी युवकों ने जयवीर व अनिल शर्मा का रास्ता रोका और वाहन से उतार कर उनसे मारपीट शुरू कर दी। इसमें जयवीर को सिर में गंभीर चोटें आई हैं और अभी तक वह बेसुध है। मारपीट बारे पुलिस थाना परवाणु को रात को ही सूचना दे दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट करने वाले कुछ युवकों को पकड़ कर परवाणु थाना ले गई। इसके बाद पुलिस ने पहले घायल युवक का ई.एस.आई. अस्पताल परवाणु में इलाज करवाया। 

पुलिस समझौता करने का बना रही दबाव 
घायल युवक जयवीर के दोस्तों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इस मामले में पुलिस दबाव बना रही है और बार-बार समझौता करने के लिए कह रही है। पुलिस को किसी स्थानीय नेता ने कार्रवाई न करने के लिए कहा है, जिसके कारण ही पुलिस आरोपियों को बचा रही है। यही कारण है कि रात को पकड़े युवकों को सुबह होते ही छोड़ दिया गया। 

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
डी.एस.पी. परवाणु भीष्म सिंह ठाकुर ने बताया कि मामले में धारा 341 व 323 के तहत 4-5 लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज हुआ है और मामले की छानबीन की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News