DC ने दुकानदारों को जारी किए निर्देश, तत्काल करो ये काम नहीं तो होगी कार्रवाई

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2018 - 12:34 AM (IST)

हमीरपुर: हमीरपुर के डी.सी. राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि शहर के मुख्य बाजारों में अब रेहड़ी-फड़ी वाले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए निर्देश जारी किए हैं कि दुकानों के आगे बैठे रेहड़ी-फड़ी वालों को तत्काल हटाएं। ऐसा न करने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डी.सी. ने ये निर्देश बुधवार को नगर परिषद के अधिकारियों-कर्मचारियों और व्यापार मंडल हमीरपुर के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में जारी किए हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत हमीरपुर शहर के प्रत्येक दुकानदार को अब एक कूड़ेदान रखना होगा। नगर परिषद हमीरपुर भी 10-15 दुकानों के लिए एक कूड़ेदान रखेगी। आम लोग इन्हीं कूड़ेदानों में कचरा डालेंगे ताकि शहर को स्वच्छ रखा जा सके। 

शहर में अतिक्रमण रोकने के लिए विशेष प्लान तैयार 
उन्होंने कहा कि शहर में अतिक्रमण रोकने के लिए विशेष प्लान तैयार किया है। प्रत्येक दुकान के आगे रेलिंग की व्यवस्था की जाएगी ताकि दुकानदार उस रेलिंग से आगे न बढ़ सके। उन्होंने कहा कि दुकानों के आगे बनी नाली की साफ-सफाई भी दुकानदार और नगर परिषद के सफाई कर्मचारी सामूहिक तौर पर करेंगे। इस दौरान नगर परिषद के ई.ओ. विनोद कुमार व हि.प्र. व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश बजाज सहित अन्य मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News