कांग्रेस बोली-धूमल के दावे कोरे, पूर्व मेयर मधु सूद का पार्टी छोडऩा निजी स्वार्थ

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 11:10 PM (IST)

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिवर्तन रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा नेता झूठ का सहारा ले रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल का यह दावा कि कांग्रेस के कई विधायक और वरिष्ठ नेता भाजपा के संपर्क में हैं, पूरी तरह से निराधार और महज रैली को सफल बनाने के लिए एक झूठा प्रचार है। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन नरेश चौहान ने कहा कि बुधवार को कुछ लोगों ने भाजपा का दामन थामा है, जिसे भाजपा ऐसा प्रचारित कर रही है कि जैसे कांग्रेस के कई विधायक तथा दिग्गज नेता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। 

कांग्रेस में ऐसे लोगों को नहीं कोई स्थान 
उन्होंने कहा कि पूर्व मेयर मधु सूद भाजपा में शामिल जरूर हुई हैं जबकि कैलाश फैडरेशन के अध्यक्ष बृज लाल पहले से ही भाजपा के कुनबे के हंै। इसके अलावा कुछ सेवानिवृत्त अधिकारी भाजपा में शामिल हुए हंै, जिनका कांग्रेस से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि मधु सूद को कांग्रेस ने पार्षद बनाया और फिर मेयर की कुर्सी पर बिठाया, लेकिन अब उन्होंने निजी स्वार्थ को तरजीह देते हुए भाजपा का दामन थामा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भी ऐसे लोगों को कोई स्थान नहीं है, जो निजी स्वार्थ के लिए संगठन से जुड़ते हैं।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News