भोरंज में कांग्रेस की हार पर कौल सिंह ने दी ये सफाई

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2017 - 01:39 PM (IST)

मंडी (नीरज शर्मा): हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर का कहना है कि भोरंज उपचुनाव में मिली हार पर थोड़ा असर टिकट बदलने का भी रहा है। मंडी स्थित सर्किट हाउस में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को मिली हार पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि पहले टिकट किसी और को दिया गया था और बाद में हाईकमान ने इसमें बदलाव कर दिया, जिसका भी थोड़ा असर परिणामों पर पड़ा है। उन्होंने कहा कि भोरंज पर बीते 27 वर्षों से भाजपा का कब्जा है और पूर्व विधायक स्व. आई.डी. धीमान के बेटे को ही भाजपा ने वहां से अपना प्रत्याशी बनाया था।


आगामी विधानसभा चुनावों में इस परिणाम का नहीं पड़ेगा असर
उन्होंने कहा कि लोगों ने सहानुभूति के आधार पर भाजपा प्रत्याशी को अपना वोट दिया है और वह जनता के फैसले का पूरी तरह से सम्मान करते हैं। कौल ने कहा कि भोरंज पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल का ही इलाका है। इसलिए भी भाजपा प्रत्याशी को वहां से जीत मिली है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव का आने वाले विधानसभा चुनावों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में इस वर्ष होने जा रहे विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सरकार के विकास कार्यों पर जनता एक बार फिर से अपनी मोहर लगाएगी और कांग्रेस पार्टी की सरकार फिर से सत्ता पर भारी बहुमत के साथ काबिज होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News