बिगड़ा मौसम: अगले 48 घंटे रहें सावधान, भारी बारिश-ओलावृष्टि की चेतवानी जारी (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Mar 21, 2018 - 01:56 PM (IST)

शिमला (राजीव): हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। सर्दी जाते-जाते फिर से ठंड लौट आई है। बुधवार सुबह से ही बारिश शुरू हो गई है, जिससे मौसम काफी अच्छा हो गया है। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिन में प्रदेश में भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। हिमाचल के कई क्षेत्रों में मगलवार से प्रदेश के निचले इलाकों में बारिश और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना जारी की है। प्रदेश में वीरवार को मौसम साफ होगा। दो दिनों तक ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा के कुछ क्षेत्रों में ओले गिर सकते हैं। 
PunjabKesari

बागवान-किसानों को सताने लगी चिंता
मौसम के इस मिजाज से बागवान-किसानों को चिंता सताने लगी है। कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर में ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की है। निचले इलाकों में इससे गेहूं और आम की फसल प्रभावित हो सकती है। अगर ओलावृष्टि ने सेब बेल्ट का रुख किया तो वहां भी भारी नुकसान हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News