टोल फ्री नंबर से घर बैठे ही मिलेंगी सुविधाएं

Thursday, Apr 21, 2016 - 09:20 AM (IST)

शिमला: राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्थापित किए गए शहरी आजीविका केंद्र को नगर निगम जल्द टोल फ्री नंबर से जोड़ने जा रहा है। इसके साथ ही नगर निगम शिमला के साथ पंजीकृत प्लम्बर्स को भी शहरी आजीविका केंद्र के साथ पंजीकृत किया जा रहा है। बुधवार को निगम की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता समिति की बैठक की अध्यक्षता निगम के उपमहापौर टिकेन्द्र पंवर ने की। 


इस दौरान उन्होंने बताया कि शिमला में रोजगार कर रहे लोगों को स्थाई स्थान उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिस वैंडिंग जोन कमेटी का गठन किया गया था, उन्हें शीघ्र की वैंडिंग साइट चिन्हित करने को कहा गया है ताकि तहबाजारियों को सही और ठीक जगह बताया जा सके।


लक्कड़ बाजार स्थित रैन बसेरा में शिमला के अस्पतालों में आने वाले रोगियों के तीमारदारों के लिए सराय भवन शुरू किया जाना है, जिसे एक महीने के भीतर सभी जरूरी सुधारों के साथ शुरू कने के भी आदेश दिए गए। समिति ने इस हेतु शीघ्र ही स्वास्थ्य विभाग से बैठक कर इस सराय भवन को चलाने के आदेश दिए हैं।