मनीषा कोईराला शूटिंग में हुईं व्यस्त

punjabkesari.in Saturday, Apr 02, 2016 - 05:53 PM (IST)

शिमला: प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोईराला फिल्म ‘डियर माया’ की शूटिंग में व्यस्त हो गई हैंं। शनिवार को दिन भर मनीषा कोईराला शूटिंग में व्यस्त रहीं। इस दौरान उन पर कई दृश्य फिल्माए गए। शूटिंग बैंटनी कैसल में हुई। बैंटनी कैसल में इस फिल्म के लिए विशेष तौर पर सैट तैयार किया गया। बैंटनी कैसल को पुराने भवन के तौर पर दिखाया जा रहा है। ब्लैक ड्रैस में मनीषा कोईराला पर कई दृश्य फिल्माए गए और सुबह से शाम तक बैंटनी कैसल में ही लाइट, कैमरा, एक्शन का दौर चलता रहा।

 

मनीषा कोईराला बीते 26 मार्च को शिमला आ गई थीं। इस दौरान उन्होंने फुरस्त के पलों में पहाड़ों की रानी शिमला की खूब सैर की। ग्लैन क्षेत्र के अलावा वाईसरीगल लॉज और तारादेवी फोरैस्ट एरिया का मनीषा ने भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने यहां की वादियों की खूब सराहना की। शिमला की वादियों के बीच सैर करना मनीषा को खूब पसंद आ रहा है। इससे पहले भी मनीषा शिमला आ चुकी हैं।

 

90 के दशक में फिल्म अचानक की शूटिंग के सिलसिले में अभिनेत्री मनीषा कोईराला शिमला आई थीं। अभिनेत्री मनीषा कोईराला पहले भी शिमला आ चुकी हैं। वर्ष 1998 में फिल्म अचानक की शूटिंग के लिए मनीषा शिमला आई थीं। उनके साथ इस फिल्म में अभिनेता गोविंदा थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान रिज मैदान फिल्म अचानक के गाने दिल लेकर गया चोर पकड़ो-पकड़ो... की शूटिंग हुई थी।

 

फिल्म डियर माया की शूटिंग शिमला व आसपास के क्षेत्रों में इस माह के मध्य तक जारी रहेगी। इस दौरान अभिनेत्री मनीषा कोईराला पर कई दृश्य फिल्माए जाएंगे। इसके अलावा फिल्म से जुड़े अन्य कलाकारों पर भी दृश्य फिल्माए जाएंगे। शूटिंग के दौरान शिमला के माल रोड के अलावा स्कैंडल प्वाइंट, कुफरी, नालदेहरा, अनाडेल व जाखू आदि स्थानों पर दृश्य फिल्माए जाएंगे। इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों को भी अभिनय का मौका मिला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News