ISIS एजेंट के नाम पर हिमाचल पुलिस को ‘ऑनलाइन’ शिकायत, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, Jan 07, 2016 - 10:31 AM (IST)

शिमला: पठानकोट एयरबेस हमले की घटना के बाद एक व्यक्ति की तरफ से हिमाचल पुलिस को ऑनलाइन शिकायत मिली है। इस शिकायत के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आ गई है। शिकायतकर्ता खुद को पाकिस्तानी खुफिया एजैंसी से संबंधित होने का दावा कर रहा है। सूत्रों के अनुसार यह शिकायत ऑनलाइन पोर्टल पर 2 बार दर्ज हुई। साइबर सैल ने तत्काल इसकी जानकारी हिमाचल पुलिस महकमे के शीर्ष अफसरों को देकर छानबीन शुरू कर दी है।

 

बताया जा रहा है कि जिस अकाऊंट से शिकायत मिली है, यह पिछले 5 महीने से एक्टीवेट ही नहीं है। एएसपी कांगड़ा शालिनी अग्रिहोत्री ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले की पूरी पड़ताल के बाद ही किसी अंतिम नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा। पुलिस ने इस मामले में गूग्गल अधिकारियों से भी मदद मांगी है ताकि अकाऊंट होल्डर और आईपी सर्वर तक पहुंचा जा सके, जहां से यह ऑनलाइन शिकायत की गई है।

 

पुलिस इस ऑनलाइन अकाऊंट होल्डर की जांच 2 पहलुओं को जोड़कर कर रही है। पहला पहलू यह है कि क्या शिकायत सही है। दूसरा यह है कि शिकायत को क्या जान-बूझकर बदनाम करने के लिए तो नहीं किया गया। हाल ही की आतंकी घटना के बाद हिमाचल पुलिस पूरी तरह सतर्क है और प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News