इंदिरा गांधी खेल परिसर में कराटे प्रतियोगिता शुरू
punjabkesari.in Sunday, May 15, 2016 - 01:01 AM (IST)

शिमला: इंदिरा गांधी खेल परिसर में हिमाचल प्रदेश शिगोकॉन गोजू-रियू कराटे संघ द्वारा 14वीं अखिल भारतीय शिगोकॉन गोजू-रियू कराटे प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता 6 से लेकर 32 वर्ष तक के लड़कों और लड़कियों की आयु और भार वर्ग में आयोजित की जा रही है।
इंदिरा गांधी खेल परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में पिछले 3 वर्षों से जम्मू-कश्मीर से टीमें भाग नहीं ले रही थीं लेकिन इस बार प्रदेश से 15 से अधिक बच्चे अपने कोच हसन खान के नेतृत्व में प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं। इसके अलावा स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया मध्य प्रदेश से 2 कोच दुष्यंत सिंह चौहान और प्रदीप आजाद भी प्रतियोगिता में अपना योगदान दे रहे हैं। कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बच्चों में इस प्रतियोगिता को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
शनिवार से शुरू हुई 3 दिवसीय चैम्पियनशिप में 8 राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की टीमों ने भाग लिया। इस चैम्पियनशिप में लगभग 700 खिलाड़ी आयु और वेट वर्ग के आधार पर विभाजित डिस्प्ले और फ ाइट श्रेणी में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं।