हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला, गंदगी फैलाने पर अब इतना भरना पड़ेगा जुर्माना

Saturday, Oct 22, 2016 - 09:25 AM (IST)

शिमला: हिमाचल सरकार ने पंचायतों में गंदगी फैलाने वालों पर बड़ा फैसला लिया है। गांव को स्वच्छ और साफ-सुथरा रखने के लिए सरकार ने अब जुर्माना में कई गुना बढ़ोतरी कर दी है। इससे गंदगी फैलाने पर पंचायतें 1000 से 5000 रुपए और सड़क किनारे भवन निर्माण सामग्री फेंकने पर दो गुना जुर्माना राशि वसूल सकेंगी। 


सरकार ने जिला प्रशासन सहित पंचायत प्रधानों और सचिव को ये निर्देश जारी कर दिए हैं। पहले पंचायतें 500 रुपये तक जुर्माना कर सकती थीं। खुले में शौच करने और कूड़ा फेंकने पर भी जुर्माना लगाने का प्रावधान किया है। पंचायतें लोगों को नोटिस जारी करने के बाद पंचायत में बुलाकर जुर्माना करेगी। 


हिमाचल सरकार साफ-सफाई और खुला शौच मुक्त हो, इस पर ध्यान दे रही है। कूड़ा-कचरा को ठिकाने पर लगाने के लिए सरकार हर महीने लाखों रुपए खर्च कर रही है। बता दें कि पहले यह राशि 500 रुपए थी। पंचायत प्रधानों को ये शक्तियां दी गई हैं। अगर व्यक्ति जुर्माना राशि अदा नहीं करता है तो पंचायतों को यह भी अधिकार है कि वह उनकी मूलभूत सुविधा छीने।