उच्च शिक्षा निदेशक से मिला हिमाचल स्कूल प्रवक्ता संघ

Sunday, Sep 25, 2016 - 12:30 AM (IST)

शिमला: हिमाचल स्कूल प्रवक्ता संघ ने उच्च शिक्षा निदेशक दिनकर बुराथोकी से मुलाकात कर उनसे लैक्चरार और मुख्य अध्यापक से प्रधानाचार्य पदोन्नति अनुपात 80:20 करने की मांग की गई। संघ का कहना है कि वर्तमान में प्रदेश में लैक्चरार की संख्या 17,000 से अधिक है जबकि मुख्य अध्यापकों की संख्या मात्र 923 है।


संघ का कहना है कि वर्तमान में पदोन्नति अनुपात 50:50 है जो कि किसी भी सूरत में तर्कसंगत और न्यायसंगत नहीं है। इसके साथ ही संघ ने वर्ष 2010 के बाद नियुक्त हुए पीजीटी का पदनाम प्रवक्ता रहने की भी मांग की गई। संघ ने एमफिल और पीएचडी डिग्री धारक प्रवक्ताओं को कालेज की तर्ज पर 2 विशेष वेतन वृद्धि प्रदान करने और विज्ञान प्रवक्ताओं को प्रैक्टीकल एलाऊंस प्रदान करने की मांग की है। इसके साथ ही नॉन बीएड कॉमर्स प्रवक्ताओं को बीएड करने के लिए 3 वर्ष के समय की मांग की गई है।