श्रीखंड यात्रा में डाक्टर, कांस्टेबल और श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ी

punjabkesari.in Friday, Jul 22, 2016 - 08:48 PM (IST)

आनी: उत्तरी भारत की सबसे कठिन और ऐतिहासिक धार्मिक यात्रा श्रीखंड कैलाश के दर्शनों को देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतिदिन सैंकड़ों शिवभक्त पधार रहे हैं। समुद्रतल से लगभग 18570 फुट की गगनचुम्बी ऊंचाई पर स्थित श्रीखंड यात्रा के दौरान वर्षा हालांकि श्रद्धालुओं के लिए बाधा उत्पन्न कर रही है, मगर इसके बावजूद भक्तों का उत्साह कम नहीं हो रहा है। 15 जुलाई से प्रशासन की देखरेख में शुरू हुई इस धार्मिक यात्रा के लिए शुक्रवार को आठवें दिन लगभग 250 भक्तों का जत्था रवाना हुआ, जिसे मिलाकर साढ़े 4 हजार का आंकड़ा पहुंच गया है।

 

शुक्रवार को यात्रा के दौरान अहमदाबाद की अनिला की कालीघाटी में ऑक्सीजन की कमी के कारण अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसे उपचार के लिए वापस मैडीकल कैंप में लाया गया जबकि शुक्रवार को ही श्रीखंड यात्रा की ड्यूटी में तैनात एक चिकित्सक और एक पुलिस कांस्टेबल प्रदीप का भी स्वास्थ्य बिगड़ गया। प्रशासन ने इनमें से डाक्टर को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए छुट्टी पर भेज दिया है जबकि पुलिस कांस्टेबल को सिंघगाड़ पहुंचाकर उसका उपचार किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News