कुल्लू-मनाली के ट्रैकिंग रूट को मात देगा हणोगी-ज्वालापुर-पराशर ट्रैकिंग रूट
punjabkesari.in Wednesday, Nov 04, 2020 - 09:53 AM (IST)

मंडी (रजनीश) : मंडी जिला के अनछुए पर्यटन स्थल अब कुल्लू-मनाली के पर्यटन स्थलों को भी मात देंगे। इसके लिए पर्यटन विभाग आजकल मंडी जिला के ऐसे पर्यटन स्थलों की खोज में जुटा हुआ है। मंडी जिला में पर्यटन विभाग ने ईक्को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित को कवायद शुरू कर दी है, ताकि सैलानी मंडी जिला की मनोरम वादियों को निहारने के साथ फुर्सत के पल व्यतीत कर सकें।
पर्यटन विभाग ने प्राकृतिक सौंदर्य के बीच ट्रैंकिंग करने वाले ऐसे घुमक्कड़ों के लिए हणोगी-ज्वालापुर-पराशर के बीच में ट्रैकिंग रूट विकसित करने की याेजना तैयार की है। विभाग ने इस रूट का चयन इस मकसद से भी किया है, क्योंकि नेशनल हाईवे मनाली-चंडीगढ़ से होते हुए जो पर्यटक मनाली जाते हैं उनके लिए ये ट्रैंकिंग रूट विकल्प के रूप में उपलब्ध हो सकें और इस क्षेत्र में प्राकृतिक खूबसूरती देश-दुनिया से पर्यटकों को इस तरफ खींचा जा सकें।
एम.एल.ए. की अगवाई तलाशी संभावनाएं
हणोगी से ज्वालापुर वाया बाधी-पराशर सड़क मार्ग के आसपास द्रंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक जवाहर ठाकुर की अगवाई में पर्यटन विभाग उपतकनीकी समिति की टीम ने दौरा करके हणोगी से ज्वालापुर वाया बाधी पराशर के बीच ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने और इस क्षेत्र में पर्यटन को विकसित करने की संभावनाएं को पता लगाया।
ये मिलेगी सुविधा
पराशर और ज्वालापुर में ट्रैकिंग रूट विकसित करने के साथ-साथ ट्रैकरों के लिए ईको ट्रैल, व्यू प्वाइंट, कैंपिंग साइट और टैंट तैयार किए जाएंगे।
एडवेचर स्पोर्ट्स भी विकसित किया जाएगा
निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि यहां पर स्कीइंग की भी हो सकती है। ऐसी स्थान पाए गए हैं जहां पर स्कीइंग हो सकती है। जब बर्फबारी होगी तब एक बार फिर से तकनीकी समिति निरीक्षण करेंगी और यह देखा जाएगा कि स्कीइंग में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को कैसे चलाया जाएगा, ताकि इस साइट में एडवेचर स्पोर्ट्स को भी विकसित कर सकें।
जिला में पर्यटन अपार संभावनाएं
पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग मंडी के उपनिदेशक पंकज शर्मा का कहना है कि पराशर घाटी में पर्यटन व्यवसाय की अपार संभावनाएं हैं। ऐसे में सरकार अनछुए पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए बल दे रही है। इसी कड़ी में हणोगी से ज्वालापुर वाया बाधी पराशर सड़क मार्ग के आसपास ईको टूरिज्म की संभावनाएं तलाशी गई है। विभाग इस साइट को पर्यटन की दृष्टि विकसित करने जा रहा है, ताकि हणोगी से ज्वालापुर वाया बाधी होकर पराशर जाने वाले पर्यटकों को प्राकृतिक सुंदरता के साथ एडवेचर स्पोर्ट्स का लुफ्त उठा सकें।
विभाग को दिए है साइट विकसित करने के सुझाव
द्रंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि हणोगी से ज्वालापुर-पराशर रूट को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने लिए साइट का चयन किया गया है। विभाग के अधिकारियों को सुझाव दिए हैं जिन साइट विकसित किया जाएगा उन्हें प्रपोजल में शामिल कर मंजूरी के लिए सरकार को भेजें।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पटना विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक ‘व्हीलर सीनेट हाउस' का नाम बदला, अब ये होगा नया नाम

Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Weekly numerology (2nd-8th october): जन्मतिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह