बारिश के साथ हुई बर्फबारी, खराब बना रहेगा मौसम

Saturday, Feb 29, 2020 - 05:35 PM (IST)

ठियोग (सुरेश): हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। प्रदेश में देर रात से तापमान में गिरावट दर्ज की गई लेकिन आज सुबह से आसमान पर छाए काले बादलों ने अपना रुख जाहिर कर दिया और सुबह से ही ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश का क्रम शुरू हो गया। कुफरी ओर नारकण्डा में दोपहर के समय हल्की बारिश के बाद बर्फबारी शुरू हो गई। इस दौरान सड़क पर फिसलन भी बढ़ गई। एकदम से शुरू हुई इस बर्फबारी के बाद लोग कुफरी में जाम में भी फंस गए।
 
मौसम में आते इस बदलाव को देखकर प्रशासन ने भी कोई देरी नहीं दिखाई और वाहनों को बर्फ से निकलने के लिए जेसीबी मशीनें चला दी ताकि कोई वाहन बर्फ में न फंसे और कोई दुर्घटना भी न हो। वहीं अगर मौसम विभाग की बात की जाए तो विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम के खराब रहने की संभावना जताई है, ऐसे में लोग एक बार फिर ठंड की चपेट में आ गए हैं।

kirti