आपने श्रवण कुमार के बारे में सिर्फ सुना होगा, आज देख भी लीजिए (Video)

punjabkesari.in Monday, Jul 30, 2018 - 11:45 AM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): प्राचीन समय में कहते हैं कि श्रवण ने अपने अंधे मां-बाप को पालकी में उठाकर तीर्थ यात्रा करवाई थी लेकिन आज हम आपको कलयुगी श्रवण से मिलाने जा रहे हैं जो अपने अपाहिज चाचा को कंधे पर उठाकर यात्रा करवा रहा है।
PunjabKesari
जी हां, हरियाणा के जिला फतेहाबाद गांव महमदपुर रोहि एक भतीजे और चाची ने मिलकर अपने कंधे पर उठाकर अपने अपाहिज चाचा को नौ देवी दर्शन यात्रा करवाई और उसकी कई वर्षों की इच्छा को पूरा किया। 
PunjabKesari

अपाहिज चाचा ने अपनी खुशी प्रकट करते हुए कहा कि जहां पर आज के इस युग में अपने अपाहिज मां-बाप की सेवा नहीं करते वहीं पर मेरा पूरा परिवार मेरी धर्मपत्नी मेरा भतीजा मुझे देवी दर्शन यात्रा करवा रहे हैं। साथ ही हर मंदिर में अपने कंधों पर उठाकर पहुंचा रहे हैं।
PunjabKesari

विश्व विख्यात शक्ति पीठ ना देवी में भी सैकड़ों सीढ़ियों की चढ़ाई भतीजा और उसकी धर्मपत्नी कंदों पर उठाकर लाए हर कोई श्रद्धालु इस भतीजे और धर्मपत्नी की भक्ति को देखकर हैरान थे और आशा कर रहे थे कि ऐसा परिवार सभी को मिले। 
PunjabKesari
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News