PM मोदी बोले- हमने सर्जिकल Strike की और कांग्रेस ने मुझे गालियां दी

Friday, May 10, 2019 - 05:10 PM (IST)

मंडी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के मंडी के पड्डल मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए पहुंच गए हैं। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी मंडी सीट से भाजपा के प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा के लिए चुनावी हुंकार भरने आए हैं। खास बात यह है कि वह मंडी के पड्डल में तीसरी रैली करने पहुंचे हैं। मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 में आपने चारों सीटों से कमल का फूल खिलाया और आज आपसे फिर मैं आश्रीवाद लेने आया हूं। मेरा चप्पे-चप्पे के साथ हिमाचल के साथ अधिकार है। मुझे एहसास है कि जब पुलवामा में हमारे शहीद हुए थे, हिमाचल के चप्पे-चप्पे में आक्रोश था। आप सभी चाहते थे कि आतंकी और उनके आकाओं को सजा दें और आपके इस चौकीदार ने इस भावनाओं की कदर की और सीमा पार करके आपके इस चौकीदार ने उन आतंकियों को मार गिराया।

मोदी ने मंडी की सेपू बड़ी को याद किया। उन्होंने कहा कि बिजली महादेव चाहेंगे तो हमेशा आता रहूंगा हिमाचल। मोदी ने पुलवामा हमले को याद किया। उन्होंने कहा कि भारत की शक्ति में आया परिवर्तन कांग्रेस के लोगों को नहीं पच रहा। मोदी ने कहा कि कांग्रेस को देश के जवानों पर भरोसा नहीं। मोदी ने कहा कि हमने सर्जिकल Strike की और कांग्रेस ने मुझे गालियां दी। मनाली में पैराग्लाइडिंग ट्रेनर रोशन ठाकुर से बड़ी बातें सीखी। रोशन की बेटी ने मेडल जीत तो मेरे पास पहुंची। उसने कहा कि मैं रोशन की बेटी हूं- मेरा सीना गर्व से फूल गया। रोशन की बेटी ने मुझे बताया था कि हिमाचल में उड़ान का रोमांच कभी नहीं भूल सकती। मोदी ने कहा कि वीर जवानों पर विवादित ब्यान देने वालों को कांग्रेस सीएम की कुर्सी पर बैठाती है। सेना के वीर जवानों का अपमान करना कांग्रेस की आदत बन गई है लेकिन आपका ये चौकीदार कांग्रेस को इसका मुंहतोड़ जवाब देगा।

वन रैंक वन पेंशन को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम ने कांग्रेस को खूब खरी-खरी सुनाई। पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस को हमारे वीर सपूतों पर विशवास नहीं है और पकिस्तान की बजाए मुझे गालियां देना शुरू कर दिया। कांग्रेस कहती है अलगववादियों से बातचीत होने चाहिए, सैनिकों का विशेष अधिकार खत्म हो, लेकिन बीजेपी ऐसा होने नहीं देगी। कांग्रेस ने आतंकियों का समर्थक बताते हुए मोदी ने उनका सूफड़ा साफ़ करने की बात कही। मोदी ने सिक्ख दंगे के लिए कांग्रेस को अंहकारी बताया। पीएम ने 23 मई को फिर मोदी सरकार बनने का दावा किया और हिमाचल में विकास करवाने का वायदा किया। 

Ekta