पहली बार विदेश दौरे पर जा रहे CM जयराम, ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में PM भी होंगे शामिल

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2019 - 02:31 PM (IST)

शिमला (योगराज): 26 और 27 सितंबर महीने में धर्मशाला में होने वाले प्रदेश सरकार के मेगा इन्वेस्टर मीट को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 10 से 15 जून तक विदेश दौरे पर जा रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम का यह पहला विदेश दौरा है। जयराम ठाकुर ने कहा कि वे गांव के रहने वाले हैं और पहली बार विदेश जाने का कार्यक्रम बना है। वे घूमने के मकसद से विदेश नहीं जा रहे बल्कि सरकार के प्रस्तावित इवेस्टर मीट को लेकर निवेशकों को हिमाचल में निवेश करने का न्योता देने के लिए विदेश जा रहे हैं। 

जयराम दोपहर बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इन्वेस्टर मीट में आने का निमत्रण देंगे। मुख्यमंत्री 6 दिन के दौरे पर नीदरलैंड और जर्मनी जाएंगे और रोड शो में शिरकत करेंगे। जयराम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विकास में सरकार कई कदम उठा रही है लेकिन निजी क्षेत्र में भी प्रदेश में विकास हो और लोगों को रोजगार मिले इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News