BJP सरकार के दो साल के जश्न में शामिल नहीं होंगे PM मोदी

Thursday, Nov 28, 2019 - 10:07 AM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यकाल के 2 साल पूरे होने पर शिमला में जश्न का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए प्रदेश भाजपा जोरशोर से तैयारियों में जुटी हुई है। मुख्य सचिव श्रीकांत बाल्दी ने कहा कि यह समारोह शिमला के रिज में आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह होंगे। इस दोरान वहां राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी मौजूद रहेंगे। बता दें दिल्ली गए सीएम जयराम ठाकुर ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें इस जश्न में शामिल होने का न्योता दिया था। हालांकि अब वह किसी कारण से इसे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे।

मुख्य सचिव ने बताया कि उन्होंने कहा कि ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह में 200 निवेशकों के शामिल होने की उम्मीद है। बाद में, एक सार्वजनिक रैली आयोजित की जाएगी। शाह की यात्रा से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा करने वाले बलदी ने कहा कि राज्य मुख्यमंत्री स्वास्थ्य लाभ योजना की परिणति तक पहुँच गया है और हर घर को रसोई गैस कनेक्शन प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर राज्य के लगभग 5000 लाभार्थियों को विभिन्न प्रमुख योजनाओं जैसे गृहिद्धि योजना, स्वावलंबन योजना, सहारा योजना और मुख्यमंत्री जनधन योजना को आमंत्रित किया जाएगा।

kirti