गोविंद सिंह ठाकुर ने की कोरोना पर समीक्षा बैठक, पर्यटन को लेकर दिए आदेश

punjabkesari.in Thursday, Apr 08, 2021 - 09:10 PM (IST)

जिला में कुल्लू में पर्यटन सीजन आरंभ होने वाला है और शासन, प्रशासन सैलानियों की सुविधा में अभी से जुट गया है। जिसकी समिक्षा के लिए आज शिक्षा व कला, संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की,.. और अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए,...उन्होनें कहा की कोविड-19 के प्रोटोकोल की अनुपालना करते हुए पर्यटन सीजन सुचारू रूप से चलेगा और सरकार हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। गोविंद ठाकुर ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अधिक खतरनाक है और इसका तेजी से प्रसार हो रहा है। वायरस से बचाव के लिए सभी लोगों को सरकार के दिशा-निर्देशों का इमानदारी के साथ पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि जिला में आने वाले सैलानियों के लिए योजना तैयार की जाएगी ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।

शिक्षा मंत्री ने जिला के सभी लोगों से अपील की है कि वे स्वेच्छा से कोरोना की जांच के लिए आगे आएं ताकि वह स्वयं को भी सुरक्षित महसूस कर सकें और परिजनों को भी सुरक्षा का माहौल प्रदान करें। उन्होंने कहा कि समय पर कोरोना जांच करवाने से इसके संक्रमण को रोका जा सकता है। देरी हो जाने पर वायरस एक व्यक्ति के कारण अनेक लोगों को अपनी चपेट में लेगा जिसके चलते प्रशासन को ना चाहकर भी सख्ति बरतनी होगी, 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News